Table of Contents
क्या आपको नहीं लगता है कि ऐसा भी होना चाहिए जैसे जब आप किसी के भी WhatsApp पर Online नज़र ना आयें यानीकि उन्हें लगे कि आप Offline हैं पर आप उनके messages को देखकर उनका रिप्लाई भी कर दें। ये सभी चीजें आप आसानी से कर कर सकते हैं लेकिन इस स्तिथि में आप उन्हें ब्लॉक नहीं कर सकते हैं। यह सभी चीजें आप अपने घरवाले या रिश्तेदारों के साथ तो ज़रूर ही करना चाहेंगे।
खैर, आज मैं इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ तरकीबें आपके साथ साझा करने जा रहा हूँ और आप बने रहिये हमारे साथ क्योंकि आज से आप बिना किसी को online दिखे उनके मैसेज का रिप्लाई भी कर सकेंगे।
बिना online आये WhatsApp message का जवाब देने के तरीके
1. Reply from Notification Panel
यदि आपका स्मार्टफ़ोन Android Nought 7.0 या उससे भी ऊँचे Version पर चल रहा है तो आप Offline रहते हुए भी reply कर सकते हैं। इसका सबसे आसान तरीका यह है कि आप कहीं और जाये बिना अपने Notification Panel से सीधे ही लोगों के Messages का जवाब दे सकते हैं।
ऐसा करने के लिए आपको बस Notification Panel जाना होगा। इसमें जब भी आपको WhatsApp पर कोई संदेश प्राप्त हो तब Reply पर टैप करें और जवाब दें।

2. Reply from Smartwatch
यदि आपकी smartwatch, Android Wear पर चलती है, तो आप अपनी smartwatch से सीधे WhatsApp Message का जवाब दे सकते हैं।

3. Reply in Flight Mode
- आप अपने मोबाइल में Flight Mode को enable करें। यह आपके मोबाइल में इंटरनेट (Wi-Fi और Mobile Data) के सभी कनेक्शनों को Disable कर देगा।
- WhatsApp खोलें और फिर उस Message को खोलें जिसे आप रिप्लाई करना चाहते हैं।

- अपना जवाब लिखें और भेजें।
- WhatsApp को बंद करें।
- Airplane Mode को Disable करें और इसके बाद इंटरनेट को फिर से कनेक्ट करें (Wi-Fi और Mobile Data को सक्रिय करें)।
- WhatsApp आपके मैसेज को बिना Online आये भी दूसरे को भेज देगा।
4. Disable your Last Seen and send Reciepts on WhatsApp
आप अपने WhatsApp Settings के तहत अपने Last Seen और Read Reciept को भी Disable कर सकते हैं। इस तरह आप उन संदेशों पर नज़र रख सकते हैं जिन्हें आप खुद प्राप्त करते हैं और बाद में जब भी आपका मन करे तब उन्हें अपने हिसाब से उत्तर दें। इस तरह से आप उन्हें जवाब दे सकते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलेगा।

इस पद्धति का एकमात्र दिक्कत यह है कि आप दूसरों के Last Seen और Read Reciept को भी नहीं देख पायेंगे।
5. Bonus: Use Unseen App
यदि उपर्युक्त तरीके आपको बहुत ज्यादा कठिन महसूस कराते हैं और तो इसे आप एक ऐप के ज़रिये से भी कर सकते हैं। इसके लिये आपको उपयोग करनी होगी वो ऐप जिसे नाम दिया है UNSEEN. हालाँकि इसे सही ही नाम मिला है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि यह अन्य मैसेजिंग ऐप के लिए भी बहुत अच्छा काम करता है।
Read Also: पहचान पत्र ऑनलाइन (Voter Id Card Online) कैसे बनाएँ?