पहचान पत्र ऑनलाइन (Voter Id Card Online) कैसे बनाएँ?

पहचान पत्र ऑनलाइन (Voter Id Card Online) कैसे बनाएँ?

वोटर आईडी कार्ड एक बहुत ही ज़रूरी भारतीय डॉक्युमेंट है|भारत में अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास खुद का वोटर आइडी कार्ड या पहचान पत्र नहीं है| अब सवाल आता है कि आख़िर पहचान पत्र कैसे बनवाएँ? (How to Make Voter id Card online in hindi) और एक मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स क्या क्या हैं (Documents Required for Voter ID Card in hindi) ? पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएँ (how to apply for voter id card online in hindi) इसकी पूरी जानकारी हम आपको हिंदी में देने जा रहे हैं|

आजकल के समय में आप जो ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड (online voter id card) बनवाते हो तो आपको जो पहचान पत्र मिलता है वो रंगीन (colourful voter id card) मिलता है तो चलिए जानते है कि कैसे आप ऑनलाइन घर बैठे पहचान पत्र (pehchan patra) के लिए अप्लाई कर सकते है (how to apply voter id card online in hindi).

पहचान पत्र बनवाने के फ़ायदे (benefits of voter ID Card in Hindi)

  • वोटर आईडी आपकी पहचान के लिए बहुत ज़रूरी है|
  • पहचान पत्र (voter id card) होने से आप चुनावों (elections) में वोट देने के योग्य हो जाते हैं जो सिर्फ़ भारतीय नागरिक के लिए होता है
  • दूसरे सरकारी आईडी जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड या फिर पासपोर्ट बनाने में काम आता है|

पहचान पत्र बनाने के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स (eligibility & Documents Required for Voter ID Card)

  • वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए|
  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो (passport size photo) का होना ज़रूरी है|
  • एड्रेस प्रूफ (address proof): इसमें आप किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट जैसे की गैस बिल (gas bill), जल बिल (water bill) , राशन कार्ड (ration card), बैंक पास बुक (bank passbook) या फिर आधार कार्ड (aadhaar card ) का उपयोग कर सकते हैं|
  • आयु प्रमाण पत्र (age proof): आपको अपनी उम्र का कोई भी सबूत देना होगा| इसमें आप पैन कार्ड, आधार कार्ड या फिर जिसमें जन्मतिथि  (date of birth) लिखी हो उसे आप उपयोग कर सकते हैं| 

पहचान पत्र (voter id card) ऑनलाइन कैसे बनवाएं ?

स्टेप 1: National voters services portal पर जाएँ 

अगर आपको ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाना है तो सबसे पहले आपको वोटर आईडी कार्ड यानी की नेशनल वोटर्स सर्विसेज पोर्टल (National voter’s services portal) की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जाना होगा| आप चाहे तो अपने मोबाइल फ़ोन से भी इस वेबसाइट को ओपन कर सकते है

इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड स्टेटस (voter id card status) चेक करना चाहते हैं या फिर वोटर आईडी कार्ड (voter id card) में पता (address), नाम बदलना, जन्मतिथि (date of birth) में सुधार करना चाहते हो या फिर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हो तब इन सबके लिए भी आप इस वेबसाइट में आ सकते है| 

स्टेप 2: login/Register पे क्लिक करे

जैसे ही आप इस वेबसाइट को खोलते हैं तो आपको इसपर Login/Register का एक ऑप्शन मिलेगा| इसपर क्लिक करें और अगर आपने इस पर रजिस्टर नहीं किया है तो ईमेल आईडी (email id) और फोन नम्बर (phone number) से साइन अप करें|

Voter Id Card Online
Source: Google
  • Login/register पर क्लिक करें| 
  • Don’t have an account पर क्लिक करें| 
  • मोबाइल नंबर डालें फिर कैप्चा कोड (Captcha Code) डालें| 
  • OTP डालें और वेरिफ़ाई करें
  • I don’t have epic Number पर क्लिक करें अगर आपको नया वोटर आइडी कार्ड (new  voter id card) बनाना है
  • I have EPIC Number: इस ऑप्शन पर तब क्लिक करें जब आपका वोटर आईडी कार्ड पहले से बना हुआ है और आप उसमें सुधार करवाना चाहते हैं| 
  • अब पहला नाम (first name), अंतिम नाम (last name), ईमेल आईडी (email id), और पासवर्ड डालें जो भी आप डालना चाहते हैं| 
  • Register पर क्लिक करें| 
  • फिर login करें| 

स्टेप 3: Fresh inclusion/Enrollment पर क्लिक करें

जैसे ही आप साइन अप और लॉगिन करेंगे तो आप इस पोर्टल (portal) पर लॉगिन हो जाएंगे इसके बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा| इस पोर्टल में लॉगिन करने के बाद Fresh inclusion/Enrollment पर क्लिक करें| उसके बाद I reside in india पर क्लिक करें, फिर state का चुनाव करें| 

ऑनलाइन वोटर ईद कार्ड कैसे बनवाएं
Source: Google
  • Fresh inclusion/Enrollment पर क्लिक करे
  • I reside in India पर क्लिक करे
  • Select state पर अपना राज्य चुनें| 
  • फिर next पर क्लिक करें| 

स्टेप 4: अब address Column में स्थानीय पते की जानकारी भरें

अगले ऑप्शन में आपको सबसे पहला ऑप्शन address का मिलेगा तो इस ऑप्शन में आपको राज्य (state), जिला (district) चुनें फिर पते के लिए मकान नम्बर (house no.), मोहल्ला (area), पोस्ट ऑफ़िस (post office), पिन कोड (pin code) इत्यादि जानकारी भरें

  • State /UT : इस ऑप्शन में अपने राज्य का नाम चुनें जैसे उत्तर प्रदेश| 
  • District : इस ऑप्शन में अपना जिला चुनें|
  • House No : इस ऑप्शन में अपने मकान नम्बर डालें| 
  • Street/Area/Locality : इस ऑप्शन में अपने गली, मोहल्ले की जानकारी दें 
  • Town/village : इस ऑप्शन में अपने शहर और गाँव के बारे में बताएं
  • Post office : इस ऑप्शन में अपने सबसे पास के पोस्ट ऑफिस का नाम डालें 
  • Pin code : इसमें अपने क्षेत्र का पिन कोड डालें
  • Date : इस ऑप्शन में आप दिए गए पते पर कब से रह रहे है वो तारीख डालें| 
  • Address proof : इस ऑप्शन में आपको कोई भी एक एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी को अपलोड करना है| साथ में type of document में डॉक्यूमेंट को चुन सकते हैं कि कौन सा डॉक्यूमेंट आप देना चाहते हैं| 
  • Family/Neighbour EPIC No: इसपर आपको अपने परिवार के किसी सदस्य का EPIC No. डालें या फिर आप अपने पड़ोसी का भी डाल सकते हैं| 
  • फिर next पर क्लिक करें| 

स्टेप 5: अब Birth Details की जानकारी दें

अब अगला फ़ॉर्म (form) में आपको अपने जन्म (birth) की जानकारी देनी है है जैसे जन्म तिथि, कहाँ पैदा हुए आदि|  

Apply Voter Id Card Online
Source: Google
  • Date of Birth: इस बॉक्स में अपने जन्म तिथि डालें
  • Town/village: शहर या गाँव का नाम डालें| 
  • State: कौन से राज्य में पैदा हुए हैं| 
  • District: अपने जिले की जानकारी दें
  • Age proof : choose file पर क्लिक करें और age proof की स्कैन कॉपी अपलोड करें| 
  • Age declaration : इस ऑप्शन में आप age declaration form को डाउनलोड करने के बाद  इसे भर कर इसकी स्कैन कॉपी अपलोड करना होता है लेकिन ध्यान दें अगर आपकी उम्र 21 साल या उससे अधिक है तभी आपको फॉर्म सबमिट करना है|
  • अब next पर क्लिक करे

स्टेप 6: अब Assembly और Constituency चुनें 

इस ऑप्शन में आपको अपनी विधानसभा को चुनना है| जो भी आपका शहर या मोहल्ला लगता है| उस पर क्लिक करेंगे तो जो पता आपने डाला है उसके हिसाब से आपको विधानसभा का ऑप्शन मिल जाएगा

स्टेप 7: Personal Details की जानकारी भरें

अब पर्सनल डिटेल्स कॉलम में आपको अपनी निजी जानकारी देनी है जैसे कि आपका नाम(name), उपनाम(surname), लिंग(gender) इत्यादि |

Apply pahchan patra Card Online
Source: Google
  • Name: इस ऑप्शन में अपना नाम डालें
  • Surname: इस ऑप्शन में उपनाम डालें| 
  • Gender: अपना Gender चुनें| 
  • Type of relation: इस ऑप्शन में आप किसी रिलेटिव का नाम डाल सकते हैं| father, mother का जो भी ऑप्शन चुनना चाहते हैं|
  • Upload document: इसमें आपको अपनी एक कलर फ़ोटो(colour photo) को अपलोड करना है|   

स्टेप 8: Additional information दें   

अगले ऑप्शन में आपसे पूछा जाएगा कि आप सुन नहीं सकते या फिर देख नहीं सकते हैं तो ऑप्शन चुनें वरना अगर ठीक से सुन और देख सकते हैं तो टिक वाले ऑप्शन को छोड़ दे| फिर ईमेल आईडी डालें| 

  • Provided mobile belongs to: इस ऑप्शन में self चुने यानी आपका खुद का नम्बर है
  • What type of phone do you use: इस ऑप्शन में आप किस तरह का फ़ोन उपयोग करते हैं, उसे चुनें| 

स्टेप 9: Declaration की जानकारी दें 

इस ऑप्शन में आप यह मान रहे हैं कि इससे पहले आपने कभी भी वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है और ना ही आपका नाम अभी तक किसी भी विधान सभा में है मतलब आप एक फ़्रेश वोटर आईडी कार्ड (voter id card online) बनवाने जा रहे हैं| 

इसके बाद आपको preview का ऑप्शन मिलेगा अब यहाँ पर आपको पूरा form दिखाया जाएगा| आईडी कार्ड ऑनलाइन (voter id card online) सबमिट हो जाएगा आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल के अपने पास रख सकते है| इसके बाद आपको एक reference id मिलेगा इसे आप सम्भाल कर रखें| इससे आप ऑनलाइन स्टेटस (online status) चेक कर सकते है  

स्टेप 10: अब Voter Id Card Status online check करें

Voter Id Card
Source: Google

फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद अब आपको कुछ समय तक इंतेज़ार करना है| क़रीब एक महीने के अंदर आपको पता चल जायेगा कि आपका फ़ॉर्म अप्रूव हुआ या नहीं|तो इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन पहचान पत्र  अर्थात वोटर आईडी कार्ड (voter id card online) बनवा सकते हैं| अगर आप अपने नाम में जन्मतिथि, पता या फिर उपनाम में कोई सुधार(correction) करना चाहते हैं तो यह भी आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं|

Read Also: गूगल मीट पर Virtual Background Feature का उपयोग कैसे करें

How To Latest