स्वागत है आपका आवाज़ ए उत्तरप्रदेश के एक विशेष टेक सेगमेंट सुर्खियाँ में जिसमें हम आपको पिछले 24 घंटों की टेक से जुड़ी हुई अलग अलग सुर्ख़ियों के बारे में बताते हैं जोकि अगले कुछ दिनों में बड़ी ख़बरों का रूप लेने वाली हैं|
तो चलिए नज़र डालते हैं पिछले 24 घंटों की सुर्खियों पर:
- पहली खबर एप्पल से जुडी हुई है एप्पल ने एक नए इवेंट की घोषणा की है जो 10 नवंबर को होना है| इसमें एप्पल मैकबुक लॉन्च करने वाला है और इस मैकबुक में एप्पल अपना खुद का प्रोसेसर उपयोग करेगा | इसका मतलब यह है की अब आपको एप्पल के मैकबुक के साथ एप्पल का ही प्रोसेसर मिलेगा | अभी तक मैकबुक में इंटेल के प्रोसेसर का उपयोग किया जाता था |

- दूसरी खबर के लिए हम माइक्रोमैक्स की दुनिया में आ जाते हैं, माइक्रोमैक्स ने भारत की स्मार्टफोन मार्केट में 2 नए मोबाइल्स के साथ कमबैक किया है| ये दो मोबाइल हैं Micromax IN Note 1 और Micromax IN 1B | इन मोबाइल्स में सबसे अच्छी बात यह है कि यह बहुत ही सही कीमतों में उपलब्ध हैं औरदूसरे चाईनीज़ मोबाइलफ़ोन्स को टक्कर देने के लिए तैयार हैं| इन मोबाइल्स की विस्तृत जानकारी आपको tech.awazeuttarpradesh के New Arrival भाग में मिल जाएगी|

- अगली बड़ी खबर है वीवो तरफ से, वीवो के नए TWS earbuds चाइना के अंदर देखे गए हैं और इन TWS की खास बात ये है कि यह पूरी तरह से पारदर्शी हैं| इस वजह से आप इस TWS के अंदर का पूरा सर्किट देख सकते हैं | जल्दी ही वीवो इन TWS भारत में भीं लॉन्च करने वाला है|

- अगली खबर है Realme की तरफ से, Realme ने अपनी नयी स्मार्टवॉच जिसका नाम ख़बरों के अनुसार Watch S रखा गया है, को भारत में लॉन्च कर दिया है | Watch S की कीमत और बाकी स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गए है| Watch S की कीमत ₹ 14,999 रखी गयी है|

- अगली खबर आयी है WhatsApp की तरफ से, WhatsApp ने अपना नया स्टोरेज फीचर लॉन्च किया किया है | फीचर की खासियत यह है अब आप अगर कोई फाइल या फोटो हटाना चाहे तो आपको उसका सोर्स और बाकी जानकारी भी मिलेंगी, जबकि पहले केवल फाइल का नाम और ही पता चलता था |

ये थी आज की सबसे बड़ी सुर्खियाँ जो हमने आपके सामने रखी है| पढ़ते रहिये tech.awazeuttarpradesh.com और हम आपको अवगत करायेंगे टेक्नोलॉजी में होने वाली अलग अलग अपडेट से|
Read Also: Vivo V20 SE Review; खासियतें जो पहली नज़र में दीवाना बना देंगी